हरिद्वार
कांवड़ यात्रा में आने वाली शिवभक्तों की सुविधा के किये इस बार हरिद्वार पुलिस ने एक अभिनव प्रयोग किया है। इस बार यात्रा रुट ओर पार्किंग सहित तमाम जानकरी पाने के लिए पुलिस ने एक क्यू आर कोड जारी किया है।
क्यूआर कोड़ के एक स्कैन से कांवड़िए रूट, पार्किंग सहित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके प्रचार प्रसार के लिए पुलिस ने आसपास के राज्यों में पम्पलेट भेजे है ।
जिससे सभी को इस क्यूआर कोड की जानकारी मिल सके ।एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि कांवड़ मेला जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट वितरण हेतु गठित की गई 5 टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में पंपलेट बांटने में लगाई गई है।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया
कि इस क्यूआर कोड से यात्री को पार्किंग ओर रुट सहित कई जानकारी मिल पाएगी।
प्रमेन्द्र डोभाल
