रुड़की
रुड़की:- झबरेड़ा थाना पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह
एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार पकड़े जा रहे वाहन चोर
अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 शातिरों को दबोचा, चोरी की 1 दर्जन मोटर साइकिलें बरामद
अभियुक्तों द्वारा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर व हरिद्वार से चोरी किये गए थे 12 दुपहिया वाहन
चोरी किये गये वाहनो को काटकर स्पेयर पार्ट्स करते थे
विक्रय
मोटर साइकिलों का इंजन व पैट्रोल टैंक भी किया पुलिस टीम ने बरामद
बरामद 12 वाहनो में से 08 दुपहिया वाहनों के विभिन्न राज्यों में अभियोग हैं पंजीकृत।
