देहरादून
देहरादून किमाडी गांव के पास झाड़ियों के बीच गिरे युवक को SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया रेस्क्यू
सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि किमाडी गांव से लगभग 3 किलोमीटर आगे एक लड़का झाड़ियों में गिर गया है।जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त युवक अनियंत्रित होकर चट्टान से नीचे झाड़ियों के बीच नाले में गिरा था। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर तत्काल उक्त युवक को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
*युवक का विवरण:-* प्रियांशु पुत्र श्री ओमकार सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी-गोविंदगढ़ जनपद देहरादून।
