लापता लोगों की खोजबीन हेतु गंगा नदी में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, एक शव भी किया बरामद ।
कल डूबे युवकों का सर्च ऑपरेशन आज सुबह से एस डी आर एफ टीम द्वारा जारी है।
टीम द्वारा बॉम्बे घाट लक्ष्मणझूला से पशुलोक बैराज से होकर भीमगोड़ा बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर राफ्ट व अन्य उपकरण द्वारा सर्च किया गया,
मिसिंग व्यक्तियों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
एस डी आर एफ की अन्य टीम हरिद्वार में डूबे व्यक्तियों के सर्चिंग के दौरान *बम्बई घाट लक्ष्मण झूला कल डूबे अर्चित कपूर का शव प्रेम नगर आश्रम घाट हरिद्वार* में मिल गया है,
शव को टीम द्वारा बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया है।
परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर दी गई है।