देहरादून
केदारनाथ
केदार यात्रा में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों पर अगले घंटे की रोक दी है
सचिव पशुपालन डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
*पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत आने पर पशु पालन विभाग ने लिया निर्णय*
केदारनाथ यात्रा में अगले कुछ घंटे घोड़े खच्चर नहीं चल पाएंगे। पशुपालन विभाग की तरफ से अगले कुछ दिन के लिए घोड़े खच्चर संचालक पर पाबंदी लगा दी गई है।
घोड़े खच्चर में फैल रहे वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 14 घोड़े की मौत हो चुकी है
जिसके चलते घोड़े का संचालन बंद कर दिया गया है। जांच के लिए पशुपालन विभाग की टीम के साथ-साथ केंद्र से भी और हरियाणा से भी एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रुद्रप्रयाग पहुंच रही है जो घोड़े की जांच करेगी और उनमें वायरस को लेकर बातचीत होगी। पशुपालन सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि पहले सभी घोड़े की जांच होगी अगर टेस्ट में नेगेटिव आए तो ही घोड़े के संचालन के अनुमति दी जाएगी वरना घोड़े को कोरोनटिन किया जाएगा।
