देहरादून
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाने का किया ऐलान,
प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के प्रत्याशी के खर्च सीमा में हुई बढ़ोतरी,
प्रधान पद प्रत्याशी अपने चुनाव में 75000 रु खर्च कर सकेंगे,
सदस्य ग्राम पंचायत के लिए नामांकन पत्र का शुल्क ₹1500 जमानत राशि ₹300 प्रधान के लिए नामांकन पत्र का शुल्क 210 रुपए जमानत राशि 750 रुपए ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन पत्र ₹300 जमानत राशि ₹1500 तय की गई,
सदस्य ग्राम पंचायत ₹10000 तक खर्च कर सकेंगे,
उप प्रधान 15000 रुपए तक खर्च कर सकेंगे,
प्रधान ओर सदस्य श्रेत्र पंचायत 75000 खर्च कर सकेंगे,
सदस्य जिला पंचायत ₹200000 खर्च कर सकेंगे,
प्रमुख क्षेत्र पंचायत ₹200000 तक खर्च कर सकेंगे
जिला पंचायत अध्यक्ष चार लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे,
