अल्मोडा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर जनता के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए 96 वर्ष के बुजुर्ग की मदद की।
दरअसल 96 वर्ष के धरम सिंह अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मन निधि की किस्त जारी की। देश के लाखों किसानों को इससे लाभ हुआ । लेकिन धरम सिंह पिछले 2 साल से इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। आंखों और अंगूठे का बायोमेट्रिक ना होने के चलते वह इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे।
अल्मोड़ा के रहने वाले हेमराज चौहान ने जब सोशल मीडिया में इसका जिक्र किया तो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देशदिए। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली ने मामले को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनकी E KYC करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिव शैलेश बगौली ने बताया है कि जल्द ही बुजुर्ग धर्म सिंह को किसान सम्मन निधि मिलना शुरू हो जाएगी
। मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारी सरकार बुजुर्ग महिलाओं और दिव्यांगों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
