Headlines

मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव में कर्णप्रयाग एवं गौचर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रैली एवं जनसभा में प्रतिभाग किया

चमोली

मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव में कर्णप्रयाग एवं गौचर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रैली एवं जनसभा में प्रतिभाग किया

*भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास कार्य तीन गुना तेजी से बढ़ेंगे : मुख्यमंत्री*

*ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल सेवा शुरू होने से महज 2 घंटे में कर्णप्रयाग से ऋषिकेश पहुंचा जा सकेगा*

*प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों को देखकर हताश है कांग्रेस*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्णप्रयाग, चमोली में नगर निकाय चुनाव में कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह एवं गौचर से भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी के पक्ष में आयोजित बाईक रैली एवं जनसभा में प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:   टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी

रैली में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने जनता से कर्णप्रयाग और गौचर के निकाय चुनाव में दोनों भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन देकर विजय बनाने का आग्रह किया और कहा कि देश और प्रदेश के साथ निकायों में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास कार्य तीन गुना तेजी से बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को लगातार आगे बढ़ा रही है।

भगवान बद्रीनाथ के धाम में मास्टर प्लान का कार्य गतिमान है।

बाबा केदारनाथ धाम का दिव्य और भव्य निर्माण कार्य हुआ है।

शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें:   निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों के दौरे किए तय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी को करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो गई है। आने वाले समय में इस क्षेत्र को छोटी हवाई सेवाओं से भी जोड़ने वाले हैं।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल सेवा शुरू होने से महज 2 घंटे में कर्णप्रयाग से ऋषिकेश पहुंचा जा सकेगा। जल्द ही इसका कार्य पूर्ण होगा ।

प्रदेश में 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों की स्थापना की जा रही है।

उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां हेली एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को ऋषिकेश एम्स पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *