देहरादून
31 जुलाई को केदार नाथ में आई भीषण आपदा के 15 दिन बाद पैदल मार्ग को सुचारु कर दिया है।
इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार का पहले दिन से ही फोकस था की केदार घाटी की स्थिति सामान्य हो। सीएम ने कहा कि 29 स्थान पर पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसको सुचारु करने में भारत सरकार के सहयोग से व तमाम एजेंसी की कड़ी मेहनत के चलते यह हो पाया। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सुविधा में सभी का आभार व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके बाद उन सभी मार्गों पर काम किया जाएगा जो आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए थे।
