देहरादून
प्रदेश सरकार नौनिहालों को सरकारी स्कूलों में ही क्वालिटी एजूकेशन के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास
कर रही है। यही नहीं, सरकार का फोकस क्षेत्रीय बोली-भाषा और उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस को प्रोत्साहन देने पर भी है। राजधानी देहरादून को सजाने-संवारने की दिशा में भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी योजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार करने के साथ धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी है ।
- आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी पर, जो इन सभी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
सरकार राज्य में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए स्कूलों को वर्चुअल क्लासेस के साथ ही अत्याधुनिक लाइब्रेरी, लैब, हॉस्टल समेत सभी अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सूबे में 30 कलस्टर विद्यालयों के निर्माण के लिये करीब 35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करते हुये चयनित विद्यालयों को प्रथम किस्त जारी कर दी है।
प्रदेश के करीब 559 राजकीय इंटर कालेजों का कलस्टर विद्यालय के रूप में चयन किया गया है। राज्य में प्रथम वर्ष 95 विद्यालयों को योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है ।
बहरहाल, शिक्षा से लोक संस्कृति और सौंदर्यीकरण तक शुरू की गई सरकार की कोशिशों से काफी-कुछ बेहतर होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
