देहरादून
रक्षाबंधन पर मंत्री गणेश जोशी को 15 हजार बहनों ने बांधी राखी,
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा आयोजित भव्य रक्षाबंधन समारोह में इस बार 15 हजार से अधिक बहनों ने उन्हें राखी बांधी।
समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री जोशी ने भावुक होकर कहा, “मैं केवल मंत्री नहीं, एक भाई हूं।” उन्होंने बताया कि वह 2015 से अब तक 13,000 बहनों का बीमा अपने निजी खर्च पर करवा चुके हैं।
समारोह में गढ़वाली, कुमाऊनी और नेपाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वीर नारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बनाया।
मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्ति को राष्ट्र की असली ताकत बताया।
