- देहरादून के तुषार डोभाल ने लोक सेवा आयोग द्वारा आज घोषित परिणामों में 284 रैंक प्राप्त की
तुषार के पिताजी विजेंद्र डोभाल वर्तमान में एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं![]()
आपकी शिक्षा स्थान सेंट मेरीज़ वाराणसी से की फिर सेंट मेरीज़ एकेडमी मेरठ में – कक्षा 10वीं और 12वीं में 93%। स्नातकीय शिक्षा आपने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त की,
जहां आपने 93% के साथ विशेषकरण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग की बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की। छात्रवृत्ति भी मिली। कॉलेज से जेपी मोर्गन चेस के अमेरिकी बैंक में कॉर्पोरेट विश्लेषक के रूप में नौकरी मिली।
यूपीएससी की आत्मअध्ययन मोड में सोशियोलॉजी में वैकल्पिक के साथ। तुषार टिहरी गढ़वाल के मरोड़ गांव के निवासी हैं,जो जुआ पट्टी के अंतर्गत आता हैं।
