उत्तराखंड के IAS अधिकारी प्रतीक जैन का भगवान शिव को लेकर भजन सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है।
प्रतीक जैन उत्तराखंड कैडर के साल 2018 के IAS अधिकारी हैं । प्रतीक जैन इस समय रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी हैं। पहले भी केदारनाथ की पैदल यात्रा के निरीक्षण और यात्रा की व्यवस्था के दौरान उनके वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल रहे हैं।
इस बार DM प्रतीक जैन भगवान केदार के शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर उखी मठ में भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा को लेकर लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। ऐसे में ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भजन और पूजा के कार्यक्रम के दौरान जिलाअधिकारी प्रतीक जैन भगवान शिव के गीत गाते हुए नजर आए। इस दौरान DM प्रतीक जैन प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के शिव कैलाशो के स्वामी गीत को गाते हुए नजर आ रहे हैं। डीएम प्रतीक जैन जिस सुर लय ताल में गा रहे हैं वह अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।
