आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, कोहली के साथ हुए इमोशनल,
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. दरअसल आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान जब बारिश के चलते मैच को रोका गया तो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और आर अश्विन को काफी देर तक आपस में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसके बाद कोहली ने अश्विन को गले लगाया.
अश्विन, जो अपने करियर की शुरुआत में आईपीएल के दौरान अपने चतुराई भरे खेल से प्रसिद्ध हुए, ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद से भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए.