देहरादून
हरियाणा की राजनीति में बहुत बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हरियाणा सीएम के साथ ही कैबिनेट भी इस्तीफ़ा दे सकती है। आप को बता दे की लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सीट पर NDA गठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट सकता है।
भाजपा और जेजेपी के बीच जारी तनाव के बीच राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की दोपहर 12 बजे हरियाणा निवास पर बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फार्मूले पर रणनीति बना सकती है। नए मंत्रिमंडल में जे जे पी के शामिल होने की संभावना नहीं है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा प्रभारी तरुण चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। जिसकी बजाए भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41, जेजेपी के पास 10, कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। इसके साथ ही बीजेपी के पास 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के 1 विधायक गोपाल कांडा का समर्थन है। 2 अन्य विधायक INLDके अभ्य चौटाला और एक निर्दलीय बलराज कुंडू हैं।अब देखनी वाली बात ये होगी की कौन हरियाणा का नया सीएम होगा ।
