हरिद्वार
बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत पड़ी यूट्यूबर को महंगी पुलिस ने की कार्रवाई युवक ने मांगी माफी
धर्मनगरी हरिद्वार में लाइक कमेंट के चक्कर में बीयर बांट रहे यूट्यूबर को हरिद्वार पुलिस ने सबक सिखा दिया है हरिद्वार पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर उसे कड़े शब्दों में चेताया है कि अगर पूर्णाहुति इस तरह की दोबारा होती है तो पुलिस द्वारा अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद युवक ने माफी भी मांगी है
जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल साइट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें एक यूट्यूबर जिसका नाम अंकुर चौधरी है उसने अपने चैनल पर लाइक और कॉमेंट्स बढ़ाने के लिए मुफ्त में बीयर जगह-जगह छुपा कर बांटने का काम करता हुआ दिख रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए जन भावनाओं का सम्मान करते हुए एव धर्म नगरी की मर्यादा को देखते हुए पुलिस ने युवक का पुलिस एक्ट में चलान करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोबारा से इस तरह की वीडियो या फिर कृत युवक द्वारा किया जाता है तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई युवक के खिलाफ की जाएगी। इसी के साथ एसएसपी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार धार्मिक आस्था का केंद्र है ऐसे में किसी भी तरह का खिलवाड़ आस्था के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
