Headlines

उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया

देहरादून
उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने आज अपना वचन पत्र जारी किया

इस अवसर पर उन्होंने संकल्प पत्र को कांग्रेस की सोच और दृष्टि का दस्तावेज बताते हुए इसे क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह, सजवान, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे वीरेंद्र पोखरियाल ने अपने संकल्प पत्र में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का समाधान करने का वादा किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाना है उन्होंने विशेष तौर पर क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाएं लाने की बात कही प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनकी पार्टी केवल वादे करने में नहीं, बल्कि उन्हें समय पर पूरा करने में विश्वास करती है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला तो वे वचन पत्र में किए गए हर वादे को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने मौजूदा सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कहा कि कांग्रेस का विजन बेहतर प्रशासन और विकास आधारित राजनीति पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *