देहरादून
रमेश पोखरियाल निशंक
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार अपने उपलब्धियां को जनता का बीच रखने का कार्य कर रही है वही आज उसी कड़ी में हरिद्वार लोक सभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक प्रेस वार्ता की इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताइए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश कहां खड़ा था और आज 2024 में देश का दुनिया में नाम हुआ है और जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से हुआ है इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना सदा उन्होंने कहा कि जो कार्य 50-60 सालों में कॉन्ग्रेस सरकार नहीं कर पाई।वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में करके दिखाया है। और आज पुरी देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। और सबको आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश का विकास कर सकते हैं। और इसके साथ उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड की पांचो सीटे हम भारी मतों से जीतेंगे। और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि एक बार फिर मोदी सरकार 400 सीट पारकर अपनी सरकार बनाएगी।