देहरादून
धामी सरकार का बड़ा फेरबदल,
3 आईएएस 6
पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का हुआ ट्रांसफर,
आईएएस हरीश चंद सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग हटाया गया,
आईएएस दीपेंद्र चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग बनाया गया,
आईएएस आशीष भटगाई को निदेशक प्रशासन पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई,
सचिवालय सेवा के अतर सिंह से अपर सचिव गृह हटाया गया
पीसीएस नसीर को संयुक्त निदेशक आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल बनाया गया ।
पीसीएस पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधनसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ।
पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह को प्रधान प्रबंधक चीनी मील नादेही का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ।
पीसीएस जितेंद्र कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की बनाया गया
पीसीएस विजय नाथ को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटाकर सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल और एम डी केएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ।
पीसीएस कोस्तूभ मिश्र से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभारी हटाया गया ।
