*देहरादून
*सड़क पर गुंडई दिखाना युवकों को पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी*
*वसंत विहार क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को दून पुलिस ने लिया हिरासत मैं*
*दोनों पक्ष थे ऑटो ड्राइवर, सवारियों को उतारने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद*
*मारपीट करने हेतु दोनों ऑटो ड्राइवरों ने बुलाये थे अपने- अपने साथी*
*SSP देहरादून ने घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष वसंत विहार को दिए थे कार्रवाई करने के निर्देश*
*घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ दर्ज किया था मुक़दमा*
