देहरादून
प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों की मरम्मत को लेकर शिक्षा विभाग अपनी कवायद में जुट गया है जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को ए से लेकर डी तक की 4 श्रेणियों में बांटा है। इस बात पर उत्तराखंड की डी.जी शिक्षा झरना कमठान ने कहा कि ‘ए’ श्रेणी में उन स्कूलों को रखा गया जो पूरी तरह से ठीक हैं जबकि ‘डी’ श्रेणी में उन स्कूलों को रखा गया है जो जीर्ण शीर्ण स्थिति में हैं जिसके लिए जनपदों को डी.पी.आर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बेसिक स्तर पर लगभग एक हजार स्कूल और माध्यमिक स्तर पर 14 स्कूल ‘डी’ श्रेणी में पाए गए हैं और अधिकतर स्कूलों को मरम्मत के लिए बजट भी जारी कर दिया है।
