पिथौरागढ़
सोमवार से मध्य कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हुई
कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ओर से इस यात्रा का संचालन किया गया
आदि कैलास यात्रा का पहला जत्था आज रवाना हुआ
पहले जत्थे में 32 पुरुष और 17 महिलाएं समेत 49 यात्री शामिल थे
जत्थे के यात्रियों के लिए पांच भोजपत्र और स्थानीय वास्तुशास्त्र के उपाय दिए गए हैं
साल 2023 में मोदी ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शनभी कि
