Headlines

ऊर्जा निगमों के कार्मिकों ने सरकार द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान करने हेतु मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त

देहरादून

देहरादून में उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा से जुड़े कार्मिकों द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इस दौरान बड़ी संख्या में आए ऊर्जा निगमों के कार्मिकों ने सरकार द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान करने हेतु आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री  Narendra Modi  के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जहाँ एक ओर राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया है, वहीं दूसरी ओर ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के अन्तर्गत लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है।

ऊर्जा निगमों के समर्पित कार्मिक प्रत्येक मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उत्तराखंड के शहरों से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए  प्रयास करते हैं। ऊर्जा क्षेत्र के विकास में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार उनके अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *