Headlines

हरिद्वार ज्वैलर्स की दुकान पर करोड़ों की लूट लुटेरों ने ज्वैलर्स की दुकान पर 5 करोड़ की लूट कर शहर में हड़कम्प मचा दिया।

हरिद्वार

हरिद्वार मे एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने ज्वैलर्स की दुकान पर 5 करोड़ की लूट कर शहर में हड़कम्प मचा दिया।

घटना हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सबसे पौश मार्किट रानीपुर मोड मे घटी. यंहा स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दूकान मे पांच लुटेरे दीनदहाड़े ज्वेलर्स की दूकान मे घुस गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है किस तरह से बेखौफ बदमाश लूट को अंजाम दे रहे है। दूकान मे घुसते ही उन्होंने सभी को गन पॉइंट पर ले लिए. इसके बाद दूकान मे रखी ज्वेलरी लूट ली. लूट से पहले उन्होंने दूकान के भीतर मिर्ची का स्प्रे भी किया, जिससे दूकान मे अफरातफरी मच गयी. वंही घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमास मौके से फरार हो गए. हालांकि एक स्थानीय नागरिक द्वारा लुटेरों के काफी दूर तक पीछा भी किया गया परंतु लूटेरे फरार होने में सफर हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे ह्ड़कंप मच गया. सभी अधिकारी मौक़े पर पंहुच चुके है, वंही शहर के विभिन्न चेक पॉइंटो पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है. वंही इस घटना के बाद मौक़े पर पंहुचे व्यापारी संघठन ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है.एसएसपी ने जल्द हो मामले के खुलासे के दावा किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *